फर्रुखाबाद-परिवहन विभाग नैनिहालों की सुरक्षा के प्रति नहीं है गंभीर
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबाद: भारी भरकम फीस वसूलने के बाद भी निजी स्कूल संचालक नैनिहालों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, संबंधित विभाग और प्रशासन स्कूल बसों और टैम्पो की फिटनेस के प्रति गंभीर नहीं है. जिले में अनफिट स्कूली बसों व टैम्पो का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. ऑटो स्टैंड पर सवारियां भरने को लेकर चालकों को नंबर लगाना पड़ता है. इसके लिए ऑटो चालक अपने आगे चल रहे ऑटो को ओवरलोड सवारियां होने के बावजूद ओवरटेक करने का प्रयास करते हैं. जिस कारण कई बार ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. छोटे ऑटो में तीन, बड़े ऑटो में 5 सवारियों को बैठाने का नियम है, लेकिन चालक छोटे ऑटो में 7 से 8 सवारी और बड़े में 15 से 16 सवारियां बैठाकर चलते हैं. लेकिन, जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. एआरटीओ अधिकारी विजेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि स्कूल संचालकों को सूचित किया जा चुका है कि अपने वाहनों से बच्चों को ले जाने और लाने का कार्य किया जाए. समय-समय पर शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो भी मानक विहीन वाहन मिलते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST