ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की क्लर्क परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्नाभाई, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए थे - MUNNA BHAI ARRESTED IN SULTANPUR

सुलतानपुर में सामने आया मामला. पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई.

हाईकोर्ट की क्लर्क परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्नाभाई
हाईकोर्ट की क्लर्क परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्नाभाई (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 9:11 AM IST

सुलतानपुर: इलाहाबाद हाईकोर्ट की क्लर्क परीक्षा के दौरान शनिवार को सुलतानपुर में दो मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. पुलिस दोनों को थानों पर लाकर विधिक कार्रवाई कर रही है. पहला मामला कोतवाली नगर का तो दूसरा मामला कोतवाली कादीपुर का है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्लर्क पद की नियुक्ति के लिए प्रदेश भर में परीक्षा आयोजित की गई थी. इसी क्रम में जनपद के विभिन्न सेंटरों में भी परीक्षा चल रही थी. इस दौरान कोतवाली नगर के जीडी गोयंका स्कूल में एक मुन्ना भाई क्लास रूम से पकड़ा गया. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रत्ना पांडेय ने बताया कि मऊ जिले के थाना किरातसराय स्थित कस्बा निवासी प्रवीण पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल जौनपुर जिले के निभापुर थाना अंतर्गत कबीरपुर निवासी उमेश पाल पिता पंचम पाल के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था. उसने बायो मैट्रिक परीक्षण के बाद स्कूल में प्रवेश किया. मेटल डिटेक्टर, तलाशी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रशस्त ऐप के वेरिफिकेशन के बाद क्लास में पहुंचा था. उसे बायो मैट्रिक सुपरवाइजर अंजन कुमार यादव ने पकड़ा. इसके बाद उसे कोतवाली लाया गया.

नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरवारीपुर में रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर में भी एक मुन्ना भाई पकड़ा गया, जो बिहार के औरंगाबाद के खुदवां थाना अंतर्गत मेघपुर का रहने वाला है. उसकी पहचान संतोष कुमार पुत्र जय कुमार सिंह के रूप में हुई है. उसे कोतवाली कादीपुर लाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया जांच जारी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में विजिलेंस ने PWD के जेई को 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, सुल्तानपुर में रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: लखनऊ में एक्सीडेंट के बाद शव के ऊपर से रात भर गुजरती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने चीथड़े एकत्रित कर बनाई गठरी

सुलतानपुर: इलाहाबाद हाईकोर्ट की क्लर्क परीक्षा के दौरान शनिवार को सुलतानपुर में दो मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. पुलिस दोनों को थानों पर लाकर विधिक कार्रवाई कर रही है. पहला मामला कोतवाली नगर का तो दूसरा मामला कोतवाली कादीपुर का है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्लर्क पद की नियुक्ति के लिए प्रदेश भर में परीक्षा आयोजित की गई थी. इसी क्रम में जनपद के विभिन्न सेंटरों में भी परीक्षा चल रही थी. इस दौरान कोतवाली नगर के जीडी गोयंका स्कूल में एक मुन्ना भाई क्लास रूम से पकड़ा गया. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रत्ना पांडेय ने बताया कि मऊ जिले के थाना किरातसराय स्थित कस्बा निवासी प्रवीण पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल जौनपुर जिले के निभापुर थाना अंतर्गत कबीरपुर निवासी उमेश पाल पिता पंचम पाल के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था. उसने बायो मैट्रिक परीक्षण के बाद स्कूल में प्रवेश किया. मेटल डिटेक्टर, तलाशी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रशस्त ऐप के वेरिफिकेशन के बाद क्लास में पहुंचा था. उसे बायो मैट्रिक सुपरवाइजर अंजन कुमार यादव ने पकड़ा. इसके बाद उसे कोतवाली लाया गया.

नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरवारीपुर में रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर में भी एक मुन्ना भाई पकड़ा गया, जो बिहार के औरंगाबाद के खुदवां थाना अंतर्गत मेघपुर का रहने वाला है. उसकी पहचान संतोष कुमार पुत्र जय कुमार सिंह के रूप में हुई है. उसे कोतवाली कादीपुर लाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया जांच जारी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में विजिलेंस ने PWD के जेई को 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, सुल्तानपुर में रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: लखनऊ में एक्सीडेंट के बाद शव के ऊपर से रात भर गुजरती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने चीथड़े एकत्रित कर बनाई गठरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.