फर्रुखाबाद: गौतम हत्याकांड में पुलिस पर लगा हत्या का आरोप, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश - illegal liquor raid
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबाद जिले में मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मपुरी में गौतम हत्याकांड के मामले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मपुरी में शुक्रवार देर रात पुलिस ने अवैध शराब बरामदगी के लिए छापेमारी की थी. गौतम परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान घरों में घुसकर लोगों के साथ बर्बरता की थी. दरवाजे न खुलने पर तोड़फोड़ भी की थी. घर में रखा सामान भी तोड़ दिया था. बिना वारंट के पुलिसकर्मी घर में घुस गए. पुलिस ने गौतम की पीट-पीटकर हत्या कर दी. गौतम के भाई ने जब खुदकुशी करने की धमकी दी, तब जाकर पुलिस ने गौतम की पत्नी मंजू की तहरीर पर थाना अध्यक्ष जगदीश वर्मा, अचरा चौकी प्रभारी विश्वनाथ आर्य, सिपाही निखिल, सचिन और पांच- छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. उपजिलाधिकारी कायमगंज गौरव शुक्ला को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है. साथ ही एसडीएम कायमगंज को जांच रिपोर्ट को अभिलेख के साथ एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST