Mathura News: दबंगों ने बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video viral - Mathura Electrical news
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक युवक को कुछ लोग पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो जनपद के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेहरा गांव का बताया जा रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि विद्युत चोरी पकड़ने और बकाया वसूलने के लिए पहुंची विद्युत सब स्टेशन राया की टीम की ग्रामीणों से नोकझोंक हो गई. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. इस घटना के संबंध में पीड़ित विद्युत कर्मियों ने विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी दी. मामले में जनपद के विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने थाना राया में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.