खुद के घर के सामने झोपड़ी में रहने को मजबूर बुजुर्ग दंपति, ये है वजह - Basti elderly couple house occupied by oppressors
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के वैष्णोपुर गांव में बुजुर्ग जोखन पत्नी और बच्चे के साथ 14 नवंबर 2019 से अपने ही घर के सामने पन्नी तानकर गुजर बसर कर रहे हैं. जोखन का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले ओम प्रकाश ने उसके घर के बरामदे पर पहले कब्जा किया. जब उसने अपने घर के अंदर जाने की कोशिश की तो उसे जान-माल की धमकी देकर भगा दिया. बुजुर्ग जोखन का आज भी अपने घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ. वह चाहकर भी अपने ही घर के अंदर नहीं जा रह पा रहे हैं. इस बारे में उप जिला अधिकारी शैलेश दुबे का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई गई है. मामला दीवानी न्यायालय में भी है इसलिए कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इस का कोई हल निकलकर न्याय किया जा सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST