गंगा जमुनी तहजीब, मुस्लिम समाज ने पांडेश्वर नाथ मंदिर में चढ़ाई कावड़ - Kavad in Pandeshwar Nath Temple
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-07-2023/640-480-19114842-thumbnail-16x9-image-mohini.jpg)
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक कुंवर आसिफ अली ने सावन के महीने में कांवड़ चढ़ाकर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की है. कुंवर आसिफ अली ने कई साथियों के साथ पांचाल घाट गंगा नदी से कांवड़ उठाई और पांडेश्वर नाथ मंदिर में चढ़ाई. इसी के साथ उन्होंने हर हर महादेव के नारे लगाए. आसिफ अली का कहना है कि देश में सामान नागरिक संहिता लागू होने की उन्होंने मन्नत मांगी है. जिससे कि समाज की बहन बेटियों को बराबरी का भी अधिकार मिल सके. कानून जब लागू होगा तो चार चार शादियां करने का नियम नहीं रहेगा. जिससे महिलाओं का उत्पीड़न कम होगा, इसीलिए उन्होंने कांवड़ उठाई है. बीते साल भी कुंवर आसिफ अली अखंड भारत की मनोकामना के साथ फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से कावड़ भर कर उत्तराखंड के हरिद्वार में भगवान शिव का जलाभिषेक किया था. बता दें कि बीते महीनों में ही कुंवर आसिफ अली कस्बा शमशाबाद के एक मस्जिद में भगवा कुर्ता पहन कर नवाब पढ़ने गए थे. जिसपर मस्जिद के इमाम सहित कई लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था.