फिरोजाबाद में महिला के साथ बाजार में छेड़छाड़, वीडियो में देखें भीड़ का फैसला ऑन द स्पॉट - भीड़ ने मनचले को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक मनचले युवक ने भरे बाजार में महिला को स्मार्ट बताकर उसके साथ छींटाकशी शुरू कर दी. साथ ही उसका फोन नंबर मांगने लगा. महिला के शोर मचाने पर भीड़ ने उसे मौके पर पकड़ लिया और उसे पीटा दिया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गई. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला फिरोजाबाद शहर के उत्तर थाना क्षेत्र के कोटला रोड का है. यहां नगला करनसिंह बाजार में युवक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. उसे स्मार्ट बताकर फब्तियां कस रहा था. महिला के मुताबिक पानी जब सिर से ऊपर हो गया तो कोटला चुंगी के निकट उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर भीड़ इकट्ठी ही गई और युवक की पिटाई कर दी. इसी दौरान किसी ने मनचले युवक की पिटाई का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. महिला के साथ हुई घटना और आरोपी की पिटाई की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर साथ ले गई. इस संबंध में कोतवाली उत्तर के निरीक्षक अपराध सुशील कुमार का कहना है कि आरोपी को छेड़छाड़ में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.