Watch Video : साइकिल सवार फाइनेंस कर्मचारी को सांड़ ने रौंदा, वीडियो वायरल - सांड़ के हमले का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा : जिले के कमला नगर इलाके में आवारा सांड़ ने साइकिल सवार फाइनेंस कर्मी को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सांड़ के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 17 अगस्त की सुबह की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में साइकिल सवार प्रशांत गुप्ता सड़क पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. थोड़ी दूर चलते ही सामने से अचानक दौड़ता हुआ एक सांड़ आ जाता है. उन्होंने बचने के लिए साइकिल मोड़ी लेकिन सांड़ उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया. इसके बाद प्रशांत बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ते हैं. उनके गर्दन से लेकर सिर में गंभीर चोट आई हैं. परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं. बीते 15 दिनों में आवारा जानवरों के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद अफसर इस पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं.