वाराणसी: स्मार्टसिटी कमांड सेंटर के कैमरों ने ढूंढ निकाला यात्री का खोया बैग - City Command Center
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी शहर के चौराहों पर लगे स्मार्टसिटी के कैमरे की मदद से झांसी के रहने वाले आशीष सिंह का बैग उन्हें मिल गया है. झांसी निवासी आशीष सिंह अपनी पत्नी के साथ वाराणसी घूमने आए थे. रविवार सुबह वे अपने होटल से कैंट के लिए ऑटो से गए. उसी समय उनका बैग ऑटो में छूट गया. जिसमें सोने की पांच रिंग जिसकी कीमत करीब 80 हजार थी और कुछ जरूरी कागजात थे. आशीष ने कमांड सेंटर पर आकर अपनी समस्या बताई. कमिश्नरेट पुलिस ने कैमरे की मदद से ऑटो को ढूंढा और फिर चालान एप से ऑटो मालिक से संपर्क कर उनका बैग वापस दिलवाया. बैग पाकर आशीष काफी खुश दिखे साथ ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की भरपूर प्रशंसा की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST