बाइकर्स गैंग ने कोतवाली के पास हाइवे पर काटा केक, विरोध करने पर राहगीरों को पीटा - महराजगंज में राहगीरों से मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
महराजगंजः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शहर कोतवाली के सामने एनएच 730 फरेंदा रोड का बताया जा रहा है. यहां बाइकर्स गैंग सोमवार की देर रात बीच सड़क में ही बाइक खड़ी कर उस पर केक काट बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे. इससे आवागमन बाधित हो गया. इसी दौरान एक कार चालक ने गाड़ी रोककर सड़क खाली करने के लिए कई बार हॉर्न बजाया. इसके बाद भी मनबढ़ युवक नहीं माने और बीच सड़क में ही बर्थडे सेलीब्रेट करने में मस्त रहे. यह देखकर कार चालक ने गाड़ी से नीचे उतर युवकों से रोड खाली करने के लिए कहा, इस पर बाइकर्स गैंग ने हंगामा खड़ा कर दिया. बाइकर्स गैंग के सदस्य कार चालक के साथ मारपीट करने लगे. शोर-शराब सुनकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवकों को पकड़कर थाने ले गई. बाद में पुलिस यह कहते हुए छोड़ दिया कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह-समझौता कर लिया. वहीं, बीच सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बीच सड़क पर बर्थडे सेलीब्रेट कर लोगों को परेशान करने वालों युवकों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उन्हें छोड़ देना और मार खाने वाले चालक को भी कोतवाली में ले जाने की घटना पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं.