बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर लामबंद हुए सदस्य, उत्पीड़न का लगाया आरोप - बिजनौर जिला पंचायत सदस्य एकजुट
🎬 Watch Now: Feature Video
बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर सोमवार को 22 जिला पंचायत सदस्य डीएम के पास अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पहुंचे. डीएम को जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी के खिलाफ 33 सदस्यों का लिखित शपथ पत्र सौंपा. सदस्यों का आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदस्यों का उत्पीड़न किया जा रहा है. क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में गड़बड़ी को लेकर जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष में काफी समय आमने-सामने है. जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान ने बताया कि अन्य जिला पंचायत सदस्यों के साथ डीएम उमेश मिश्रा से मुलाकात कर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए उन्हें नोटिस सौंपा दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST