मुजफ्फरनगर में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़ - मुजफ्फरनगर में बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरनगर में गुरुवार को भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त से परिपूर्ण सिद्धपीठ पर बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान बालाजी मंदिर परिसर में केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एस.एस.पी. संजीव सुमन, पूर्व विधायक अशोक कंसल, गौरव स्वरूप, संजय मित्तल, कुलदीप गोयल आदि मौजूद रहे. सभी ने श्री बालाजी मंदिर में केक काटकर यात्रा का शुभारंभ किया गया. सिद्धपीठ बालाजी की यह जन्मोत्सव शोभायात्रा एशिया की सबसे बड़ी यात्रा है. इस शोभायात्रा में भक्तों ने अन्य दिव्य एवं आलौकिक झांकियों के भी दर्शन किए. इस दौरान भक्तों ने राम नाम के जयघोष भी लगाए.