अमृत भारत ट्रेन में सवार यात्री दिखे उत्साहित, सांसद रवि किशन ने बताया गरीबों की बुलेट ट्रेन - Ayodhya Dham Junction
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 30, 2023, 8:03 PM IST
गोरखपुर: आनंद विहार से दरभंगा के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या धाम जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान ट्रेन गोरखपुर होते हुए दरभंगा तक पहुंचने पर हर स्टेशन पर यात्रियों में उत्सुकता देखी गई. ट्रेन में सवार यात्रियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल की जमकर सराहना की. सांसद रवि किशन ने कहा कि यह ट्रेन तो गरीबों के लिए बुलेट ट्रेन जैसी है, जिसकी स्पीड भी अच्छी और सुविधाएं भी अच्छी हैं. इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. स्लीपर कोच को देखते हुए यह सुरक्षा को लेकर अच्छी पहल है.