जब मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस खुद हो गई बीमार, टल गया हादसा, देखें वीडियो - फिरोजाबाद वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें एम्बुलेंस को कुछ लोग रात के अंधेरे में धक्का लगाते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग का लगता है. रात के अंधेरे में यह एम्बुलेंस खुद बीमार हो गई और उसे कुछ लोग धक्का लगाते देखे जा सकते है. काफी दूर तक धक्का लगाने के बाद भी एम्बुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. गनीमत रही कि उस समय एम्बुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था. कुल मिलाकर सरकार करोड़ों रूपये स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च कर रही है. मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकार निशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी मुहैया कराता है, लेकिन फिरोजाबाद की यह बीमार एम्बुलेंस स्वास्थ्य महकमे की व्यवस्थाओं की पोल खोलने के लिए काफी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST