अखिलेश यादव बोले, बीजेपी ने भगवान का भी नाम बदल दिया - एटा में अखिलेश यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 30, 2023, 10:16 PM IST
एटा: अलीगंज में शहीद केपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने उनके गांव नगला डांडी सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे. शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 देश का संविधान बचाने वाला चुनाव है. 2024 में ये लौटकर आ गए तो वोट देने का अधिकार भी छीन लेंगे". बीजेपी 'सबका साथ सबका विकास' की बात करती है, लेकिन सबके साथ गैर बराबरी नहीं खत्म हो रही है. इकाना स्टेडियम को लेकर कहा कि बीजेपी ने भगवान का भी नाम बदल दिया है. पूर्व सीएम ने कहा कि PDA का नारा गैर बराबरी के भेदभाव खत्म करने के लिए है. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है, लोगों के पास रोजगार नहीं है, उनका मुख्य लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो, क्योंकि उत्तर प्रदेश ही केंद्र में सरकार बनाता है.