बहराइच: डीएम की दरियादिली देखकर वृद्ध महिला ने कहा- 'जुग-जुग जियो बेटा' - jug jug jiyo beta
🎬 Watch Now: Feature Video
जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP का नाम आते ही अक्सर रौबदार अधिकारियों की छवि सामने आती है. हालांकि, बहराइच में डीएम और एसएसपी की ऐसी कार्यशैली सामने आई है, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. दरअसल, बहराइच के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी कानून व्यस्था के मद्देनजर जिले के भ्रमण पर निकल रहे थे. इसी बीच डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की नजर डीएम दफ्तर के पास खड़ी एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी. महिला कुछ कहना चाहती थी, लेकिन संकोच की वजह से कुछ कह नहीं पा रही थी. यह देख डीएम और एसपी कार से उतर कर सीधे बजुर्ग महिला के पास पहुंचे. महिला भूखी थी. लेकिन, संकोच के कारण चुपचाप खड़ी थी, डीएम ने बुजुर्ग महिला से उसका हाल पूछा. महिला ने अपनी फरियाद कलेक्टर और एसपी को सुनाई. जिलाधिकारी और एसएसपी ने मौके पर ही महिला की मदद की. इस पर महिला ने कहा 'जुग-जुग जियो बेटा'.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST