एक ही परिवार के 6 युवकों ने किया तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल - waving illegal weapons in Aligarh
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़: जिले में एक ही परिवार के 6 युवकों द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में 6 युवक अलग-अलग जगह पर खड़े होकर अवैध हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फोटो और वीडियो वायरल करने वाले सभी युवक एक ही परिवार के हैं. ये सभी टप्पल थाना क्षेत्र के गांव सालापुर के निवासी है. वायरल फोटो और वीडियो 5 दिन पुराना है. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आ गया है. वायरल वीडियो को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना अध्यक्ष टप्पल को कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही दबंग युवकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.