शाहजहांपुर में सपा के 18 पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, बीजेपी में शामिल होने की चर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा के महानगर अध्यक्ष समेत पार्टी के 18 पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से पार्टी छोड़ दी है. सपा के महानगर अध्यक्ष कपिल सिंह का कहना है कि वह अखिलेश यादव और सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष तनवीर खान से नाराज हैं. महानगर अध्यक्ष कपिल सिंह मेयर के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा और टिकट तनवीर खान को दे रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने और उनके संग कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. उनका यह भी कहना है कि इस्तीफा देने वाले लोगों की संख्या 40 से 50 हो जाएगी. चर्चा है कि अगले कुछ दिनों में सपा छोड़कर आए सभी 18 लोग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST