आधी आबादी के साजो-सामान के लिए मशहूर फिरोजाबाद में आजतक नहीं बनी कोई महिला विधायक - साजो सामान के लिए मशहूर फिरोजाबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14513052-thumbnail-3x2-image.jpg)
चूड़ियां न केवल महिलाओं के सौंदर्य में चार चांद लगाती हैं, बल्कि उनके सुहाग का प्रतीक भी मानी जाती हैं. फिरोजाबाद जिले को चूड़ियों का शहर, सुहाग नगरी और कांच की नगरी के नाम से जाना जाता है. लेकिन, अभी तक इस जिले में कोई भी महिला विधायक नहीं चुनी जा सकी है. लंबे समय से यहां किसी राजनीतिक दल ने महिला को टिकिट नहीं दिया और एक-दो बार टिकिट दिया भी गया तो वे जीत नहीं सकीं. महिलाएं इसके लिए राजनीतिक दलों को ही कसूरवार ठहराती हैं. हालांकि, फिरोजाबाद सदर से बीजेपी-समता पार्टी गठबंधन से एक बार मीना राजपूत चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वह जीत नहीं सकीं. फिरोजाबाद जिले में फिरोजाबाद सदर, टूण्डला, जसराना, शिकोहाबाद और सिरसागंज कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST