संजय निषाद बोले-पीएम मोदी ने निषादों को गले लगाया तो उनकी सरकार बना दी - सुभासपा ओम प्रकाश राजभर
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत सरकार बना कर इतिहास रचने को तैयार है. भाजपा लगभग 250 का आंकड़ा पर कर चुकी है. ऐसे में भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाली निषाद पार्टी भी नतीजों को लेकर उत्साहित है. निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह राम ने निषादराज को गले लगाया था तो निषाद ने उन्हें नदी पार लगाई थी. उसी तरह पीएम मोदी ने निषादों को गले लगाया तो उनकी सरकार बना दी है. उन्होंने कहा कि सुभासपा ओम प्रकाश राजभर के हार जाने से उनका उनके सामने जो खतरे थे वो दूर हो गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST