इस अनोखे विधवा आश्रम में मनाया गया 108 साल की माता का Birthday, देखिए वीडियो - 108 year old mother birthday
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14675919-thumbnail-3x2-image.jpg)
जनपद के गोवर्धन राधा कुंड के पास स्थित मैत्री विधवा आश्रम में 250 से अधिक विधवा माताएं रह रही हैं. यह आश्रम रिटायर्ड जनरल भूपेंद्र सिंह द्वारा बनवाया गया है. इस आश्रम का सारा खर्च वही वहन करते हैं. वही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधवा आश्रम में रह रहीं 108 साल की विधवा माता सुनीला दासी जी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही आश्रम में रह रहे 95 वर्ष की मानोवदासी, 80 वर्ष की प्रमिला दासी व नीतू दासी को भी सम्मानित किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST