ETV Bharat / state

आगरा में कल वाहनों की नो एंट्री, शबे बरात पर शहर में रहेगी ऐसी यातायात व्यवस्था - NO ENTRY FOR VEHICLES IN AGRA

एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहे से कलेक्ट्रेट तक कल शाम 4 बजे से वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

आगरा में ट्राफिक प्लान.
आगरा में ट्राफिक प्लान. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 9:16 AM IST

आगरा : शब-ए-बरात गुरुवार को है. इस अवसर पर गुरुवार शाम चार बजे से आगरा की लाइफलाइन एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहा से कलेक्ट्रेट तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधित रहेगा. एमजी रोड के इस रूट पर सिर्फ पैदल ही आने-जाने दिया जाएगा. यातायात की ये व्यवस्था जुलूस समाप्त होने तक रहेगी. ये जानकारी आगरा पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल ने दी. शब-ए-बरात को लेकर शहर में किसी भी भारी वाहन को 13 फरवरी शाम चार बजे से 14 फरवरी की सुबह तक प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. शहर में नो एंट्री नहीं खुलेगी. एजमी रोड से यहां से होकर जाने वाले वाहनों को मार्ग परिवर्तन करके निकाला जाएगा.


इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
• ग्वालियर की तरफ से आने वाले इनर रिंग रोड से जाएंगे.
• सेंट जोंस चौराहा से कलेक्ट्रेट तिराहा तक, पंचकुइयां से सुभाष पार्क और नालबंद तक सभी वाहनों का अवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.
• ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहन रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी व तौरा चौकी से इनर रिंग रोड होकर निकाले जाएंगे.
• फतेहपुर सीकरी की तरफ से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे.
• फतेहाबाद शमसाबाद जाने वाले भारी वाहन सैंया एवं रोहता नहर से होकर जाएंगे.
• हाईवे पर अबुल उलाह दरगाह के सामने शब-ए-बरात में शामिल जुलूसों के आने के दौरान पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों को रोक-रोककर निकालेगी.
• हाईवे से कोई भी भारी वाहन वाटर वर्क्स, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी, भगवान टाकीज, पत्थर घोड़ा, तोरा चौकी, बमरौली एकता चौकी और बोदला की तरफ से कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा.

शहर के बाहर यातायात व्यवस्था

• हाईवे पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.
• फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बायपास सेे होकर जाएंगे.
• अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले सभी प्रकार के वाहन खंदौली, मुडी चौराहा और एत्मादपुर होकर जाएंगे.
• ग्वालियर और जयपुर से अलीगढ़ और फिरोजाबाद आने वाले सभी वाहन दक्षिणी बायपास से इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेस से जाएंगे.
• फतेहबाद रोड और शमशाबाद रोड से आने वाले सभी भारी वाहनों को शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी. ये वाहन इनर रिंग होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

आगरा : शब-ए-बरात गुरुवार को है. इस अवसर पर गुरुवार शाम चार बजे से आगरा की लाइफलाइन एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहा से कलेक्ट्रेट तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधित रहेगा. एमजी रोड के इस रूट पर सिर्फ पैदल ही आने-जाने दिया जाएगा. यातायात की ये व्यवस्था जुलूस समाप्त होने तक रहेगी. ये जानकारी आगरा पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल ने दी. शब-ए-बरात को लेकर शहर में किसी भी भारी वाहन को 13 फरवरी शाम चार बजे से 14 फरवरी की सुबह तक प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. शहर में नो एंट्री नहीं खुलेगी. एजमी रोड से यहां से होकर जाने वाले वाहनों को मार्ग परिवर्तन करके निकाला जाएगा.


इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
• ग्वालियर की तरफ से आने वाले इनर रिंग रोड से जाएंगे.
• सेंट जोंस चौराहा से कलेक्ट्रेट तिराहा तक, पंचकुइयां से सुभाष पार्क और नालबंद तक सभी वाहनों का अवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.
• ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहन रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी व तौरा चौकी से इनर रिंग रोड होकर निकाले जाएंगे.
• फतेहपुर सीकरी की तरफ से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे.
• फतेहाबाद शमसाबाद जाने वाले भारी वाहन सैंया एवं रोहता नहर से होकर जाएंगे.
• हाईवे पर अबुल उलाह दरगाह के सामने शब-ए-बरात में शामिल जुलूसों के आने के दौरान पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों को रोक-रोककर निकालेगी.
• हाईवे से कोई भी भारी वाहन वाटर वर्क्स, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी, भगवान टाकीज, पत्थर घोड़ा, तोरा चौकी, बमरौली एकता चौकी और बोदला की तरफ से कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा.

शहर के बाहर यातायात व्यवस्था

• हाईवे पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.
• फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बायपास सेे होकर जाएंगे.
• अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले सभी प्रकार के वाहन खंदौली, मुडी चौराहा और एत्मादपुर होकर जाएंगे.
• ग्वालियर और जयपुर से अलीगढ़ और फिरोजाबाद आने वाले सभी वाहन दक्षिणी बायपास से इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेस से जाएंगे.
• फतेहबाद रोड और शमशाबाद रोड से आने वाले सभी भारी वाहनों को शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी. ये वाहन इनर रिंग होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

यह भी पढ़ें : मुस्लिम धर्मगुरु कारी वसी अशरफ बोले, होली और शबे बरात पर कायम रखें सांप्रदायिक सौहार्द्र - संभल की खबरें

यह भी पढ़ें : इस शबे बरात इन बातों का रखें ध्यान, एडवाइजरी जारी - Shabe Baraat Corona Advisory

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.