श्री कृष्ण भगवान मेरे सपने में आए थे और कहा- प्रदेश में बीजेपी की सरकार ही बनेगीः हेमा मालिनी - मथुरा ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ऐसे में मथुरा सांसद और अभिनेत्र बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश और देश में चौमुखी विकास कार्य कराया है. श्री कृष्ण भगवान मेरे सपने में आए थे और कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार ही बनेगी. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा मुझे पहले से पता था कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार ही बनेगी. हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए सुरक्षा कानून पर काम किया है. प्रधानमंत्री साढे़ 7 साल में देश में इतना बड़ा बदलाव लाए हैं. उत्तर प्रदेश में योगी जी का रहना बहुत जरूरी है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रहना बहुत जरूरी है. योगी को ध्यान में रखते हुए जनता ने वोट दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST