भंग की तरंग में झूमे बरसाना के हुरियारे, नंदभवन में हंसी-ठिठोली के बीच गोपियों ने बरसाए लट्ठ - Lathmar Holi
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: नंदगांव में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ लट्ठमार होली खेली गई. बरसाना के हुरियारे राधा रानी की सखी के रूप में नंद गांव पहुंचे. नंद गांव की हुरियारनों ने प्रेम भाव की लाठियां हुरियारों पर बरसाई. लठमार होली का नजारा देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंद गांव पहुंचे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST