डॉ. सूर्यनारायण शुक्ल की स्मृति में कवि सम्मेलन आयोजित, विष्णु सक्सेना की रचनाओं से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता - उन्नाव की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव: जनपद के सिकंदरपुर कर्ण में परिमल वाटिका में डॉ. सूर्य नारायण शुक्ल की स्मृति में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान देश के मशहूर कवि विष्णु सक्सेना ने अपनी रचनाओं को पढ़कर जहां युवाओं में जोश भरा तो बुजुर्गों में अपनी जवानी की यादों को ताजा कर दिया. यही नहीं, उनकी रचनाओं के चलते श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं, इस कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज भी पहुंचे और जनता को राष्ट्रभक्ति की भावनाओं को जगाने के लिए बल दिया. कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश कटिहार सहित कई लोगों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST