मथुरा में खेली गई ऐसी होली की हर दिल कान्हा के रंग से हो गया सराबोर, देखें वीडियो - मथुरा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ खेला जा रहा है. दूरदराज से आए श्रद्धालु होली का अद्भुत आनंद ले रहे हैं. होली के रंग में हर कोई सराबोर है. मंदिरों में भी होली के अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भक्तजनों के साथ ठाकुर जी रंग-बिरंगे गुलाल से होली खेल रहे हैं. वहीं, बरसाना और गोवर्धन में भी होली के उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. गौरतलब है कि ब्रज में होली की शुरुआत बसंत पंचमी के दिन से हो जाती है. यहां 40 दिनों तक होली खेली जाती है. यहां की होली देखने देश ही नहीं, विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु आते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST