गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा: सपा नेता पर भड़के बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह, बोले- जनता देगी जवाब - गोरखपुर ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह और सपा प्रत्याशी विजय बहादुर यादव की सीधी टक्कर दिखाई दे रही है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी की टिकट पर विपिन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के भरोसेमंद विपिन सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में सपा प्रत्याशी को पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ है. वह लगातार 5 साल तक जनता की सुख-दुख में साथ निभाए हैं. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से लेकर बाढ़ आपदा तक हर वक्त खड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी जी ने क्षेत्र को विकास के मामले में जितनी सौगातें दी हैं, उससे जनता का भरोसा बीजेपी और योगी में और बढ़ा है. क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी उन सभी परियोजनाओं को पूरा कराया, जिसकी मांग चली आ रही थी. यही वजह है कि बीजेपी इस बार भी प्रचंड जीत हासिल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कट्टे के व्यापार में लिप्त रहने वाले सपा प्रत्याशी और उनके मुखिया संकट की घड़ी में कहीं दिखाई नहीं दिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST