पिस्टल लहराते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस कर रही तलाश... - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: चील्ह थानाक्षेत्र के महंगीपुर गांव निवासी एक युवक का पिस्टल लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में युवक किसी को धमकाते हुए दिख रहा है. वीडियो में युवक कह रहा है कि मौसी समझा लीजिए नहीं तो कला शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और लड़की के पिता को धमकी दे रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है. थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ रिवाल्वर लहराने वाले युवक के घर पहुंचे थे. इस दौरान युवक घर से फरार मिला. पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में जुटी है कि पिस्टल किसकी है. फिलहाल पिस्टल लहराते हुए युवक का वायरल वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.