बीच सड़क पर हंगामा करने से रोकना पुलिस को पड़ा महंगा, देखिए वीडियो - ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: मंगलवार को शराब पीकर हंगामा कर रहे युवकों को शांत करना ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. जहां हंगामा कर रहे नशे में धुत्त लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी. वहीं उनकी महिलाओं ने भी पुलिस पर हमला कर दिया. नशेड़ी युवकों ने पुलिस की वर्दी फाड़ दिया. आलम यह रहा कि महिलाओं ने पुलिसकर्मी पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया. वहीं नशेड़ी युवको ने दूसरे पुलिसकर्मी को पकड़ कर जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड ने लात घुसों से उसकी पिटाई करनी पड़ी. बीच सड़क पर हाईटैक ड्रामा चलता रहा. जिसे देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया.