डिप्टी सीएम की जनसभा में महिला का हंगामा, कहा- नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ - गाजीपुर की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम था. अभी डिप्टी सीएम जनसभा को संबोधित करने पहुंचने ही वाले थे कि ठीक उससे पहले, कार्यक्रम में एक महिला ने हंगामा कर दिया. सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाकर उसने खूब बो हल्ला किया. महिला का कहना था, लोग मंच से योजनाओं का बखान कर रहे हैं, लेकिन उसके पास रहने के लिए न तो घर है, और न ही किसी योजना का लाभ अबतक उसको मिला है. इस दौरान बगल में मौजूद महिलाओं के द्वारा उस महिला को बाहर जाने की भी बात कही गई. लेकिन उस महिला का कहना था कि वो मोदी जी तक अपनी बात पहुंचाना चाहती थी. देखिए वीडियो में पूरा मामला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप