पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा - बांदा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
बांदाः शहर के कचहरी परिसर में बनी पानी की टंकी पर मंगलवार को एक महिला चढ़ गई. टंकी पर चढ़ने के बाद महिला कूद जाने की धमकी देते हुए शोर मचाने लगी. महिला ने टंकी पर चढ़कर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस दौरान सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने महिला की मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर महिला मानी. फिर उसे पानी की टंकी से नीचे उतारा गया. महिला का आरोप है कि उसे स्थानीय पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से परेशान किया जा रहा है, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.