बीच सड़क पर महिलाओं का संग्राम, जमकर चले लात घूंसे, कई घायल - मेरठ ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ के थाना खरखौदा इलाके की कांशीराम कॉलोनी में छेड़छाड़ को लेकर महिलाओं के बीच संग्राम हो गया. बीच सड़क पर महिलाओं के दो गुटों में जमकर न सिर्फ गाली गलौच हुई, बल्कि लात-घुसे और लाठी-डंडे चल गए. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. इस झगड़े में कई महिलाएं चोटिल हो गई. वहीं खड़े एक युवक ने महिलाओं के इस संग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोमवार की शाम कांशीराम कॉलोनी में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर महिलाओ के दो गुट आमने सामने आ गए. सड़क पर उतर कर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई. महिलाओं के झगड़े में सिर में ईंट लगने से कई महिलाएं घायल हुई हैं. गाली गलौच करते हुए महिलाओं ने एक दूसरे पर खूब लाठी डंडे और लात घुसो के साथ ईंट से वार किए. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. जिसके बाद आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को शांत कराया और घायल महिलाओ को अस्पताल में भर्ती करा दिया. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छेडछाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.