सड़क बनवाने को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीण, हनुमान चालीसा का किया पाठ
🎬 Watch Now: Feature Video
रायबरेली जिले के महराजगंज तहसील क्षेत्र के लोग सड़क बनवाने को लेकर मुहिम छेड़ दिए हैं. इसी क्रम में लोगों ने शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया. लोगों का कहना था कि वे चार दिन से अनशन पर बैठे हैं, लेकिन अब तक जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग का कोई अधिकारी अनशन स्थल पर नहीं आया है. इस बात से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, ताकि भगवान अधिकारियों को सद्बुद्धि दें. दरअसल, जिले के महराजगंज से इन्हौना जाने वाली सड़क पिछले एक दशक से जर्जर है. 17 किमी की इस सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे हैं. इससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. कई लोग हादसे का शिकार भी हो गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक राम नरेश रावत से भी इस मार्ग को बनवाने के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन उनके कानों पर जूं नहीं रेगी. थक हारकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.