दरोगा जी बोले- काशी को साफ करने का लिया है संकल्प, भले ही क्यों न देनी पड़ जाए जान
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है. वाराणसी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लगातार कई तरह के अभियान भी चलाये जाते रहे हैं.वहीं सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा भी लगातार अभियान चलाया जाता है. वहीं अतिक्रमणकारियों पर ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की भी नज़रें रहती हैं. इसी क्रम में मंगलवार की रात गश्त पर निकले सिगरा थाना अंतर्गत रोडवेज़ चौकी इंचार्ज सुफियान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.इसमें चौकी इंचार्ज सुफियान खान लाउड हेलर से अतिक्रमणकारी को समझाते हुए कह रहे हैं कि 'यह वाराणसी, काशी का प्रथम द्वारा है. यह साफ रहेगा और यह मैं कराकर ही रहूंगा. इसके लिए मैंने दृढ संकल्प लिया है. चाहे इसके लिए मुझे क्यों ना मरना पड़ जाए. मैनें संकल्प लिया है कि भोले बाबा की नगरी को स्वच्छ करूंगा तो करूंगा. चाहे जिस स्तर पर जाना होगा मैं जाऊंगा. बेहतर यही होगा कि आप सुधर जाओ. इस दौरान वे अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने बारे में सोचो पुलिस से उलझने वालों, विकास दूबे ना बनो. आप मेरे अपने हो इसलिए बता रहा हूं. चौकी इंचार्ज सुफियान खान का यह रूप देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.