बागपत में भैंसा-बुग्गी दौड़ का खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - बागपत खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के बागपत में नेशनल हाईवे 709-बी पर भैंसा बुग्गी दौड़ का खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शुक्रवार रात हाईवे पर भैंसा बुग्गी दौड़ के नाम पर घंटों तक हुडदंग चलता रहा. बताया जा रहा है भैंसा बुग्गी दौड़ के नाम पर लाखों रुपए का सट्टा और इनाम रखा गया था. उसी को जीतने के लिए दौड़ में 4 से 5 भैंसा बुग्गी मालिक ने हिस्सा लिया था.