अब कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा 'दारू+ UP+ योगी= दुरूपयोगी - कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा एक शख्स बीजेपी का गमछा और टोपी पहने है और शराब के पैग बना रहा है. कांग्रेस ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा की चुटकी ली है.यूपी कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'दारू+ UP+ योगी= दुरूपयोगी, Painkiller बंट रही है नरेंद्र मोदी जी.' करीब एक घंटे के अंदर ही इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो इंटरनेट पर तो जमकर वायरल है लेकिन भाजपा या पार्टी के किसी नेता की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.