यूपी विधानसभा चुनाव-2022 : जिलाधिकारी ने अतिसंवेदनशील गांवों का लिया जायजा, लोगों से की सहयोग की अपील - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर जिले के अतिसंवेदनशील गांव भेड़ीडांडा में मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने विधानसभा चुनाव में अपनी इच्छा के अनुसार निर्भीकता से मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही. साथ ही किसी व्यक्ति की तरफ से मतदान करने के लिए डराने-धमकाने या धन, वस्तु, शराब का प्रलोभन देने और अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखने व समय से पुलिस को सूचना देनें के भी निर्देश दिए. आश्वासन दिया कि उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकरियों ने लोगों से चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सहयोग व अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
Last Updated : Dec 15, 2021, 8:04 PM IST