ETV Bharat / state

लखनऊ के प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के पर खर्च होंगे 2.32 करोड़, पर्यटन विभाग कराएगा कायाकल्प - LUCKNOW NEWS

पर्यटन विभाग ने लखनऊ के प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 2.32 करोड़ धनराशि स्वीकृत की है.

ETV Bharat
लखनऊ बुद्धेश्वर महादेव मंदिर (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 9:35 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के आलमनगर में स्थित प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर स्थित सीताकुंड का समेकित पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. पर्यटन विभाग ने इसके लिए लगभग 2.32 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. इसमें एक करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. इससे पहले पर्यटन विभाग ने लखनऊ के अलीगंज स्थित पुराना हनुमान मंदिर परिवर्तन स्थल पर स्थित हनुमंत धाम मंदिर व बक्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवी मंदिर के लिए भी करोड़ रुपये का बजट सौंदर्यीकरण के लिए जारी कर चुका है. यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बुद्धेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. राजा बख्शी द्वारा स्थापित यह भगवान शिव का मंदिर है. मंदिर में साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. महाशिवरात्रि के पावन दिन भक्तों का बड़ा रेला उमड़ता है. बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम एक दिलचस्प किंवदंती जुड़ी हुई है. कहा जाता है कि भगवान राम ने सीता जी और लक्ष्मण के साथ वनवास के दौरान इस स्थान पर भगवान शिव की पूजा की थी.

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ से अयोध्या पहुंचे 13 करोड़ श्रद्धालु, सीएम योगी के परिवार ने किए रामलला के दर्शन - DEVOTEES IN AYODHYA

लखनऊ का यह लोकप्रिय स्थान शहर के सबसे शांतिपूर्ण स्थानों में से एक है. जनपद लखनऊ स्थित बुधेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ में प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शिवरात्रि, एकादशी के साथ-साथ श्रावण मास में पर्यटकों/श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लगी रहती है.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार इस मंदिर के पर्यटन विकास का निर्णय लिया है. मंदिर के प्राचीन गौरव को स्थापित करने के लिए इस स्वीकृत धनराशि से बाउण्ड्रीवाल, गेटों का निर्माण का कार्य, इण्टरलाकिंग, रिटेनिंग वाल, पाथवें रेलिंग, पत्थर लगाने का कार्य, प्रकाश व्यस्था, बेंच सहित कई और कार्य कराए जाएंगे. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए धार्मिक-आध्यात्मिक सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर निरंतर पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य विधुशेखर भारती ने किये बाबा गोरखनाथ का दर्शन, स्वागत में उमड़ा गोरखपुर - GORAKHNATH TEMPLE

लखनऊ: लखनऊ के आलमनगर में स्थित प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर स्थित सीताकुंड का समेकित पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. पर्यटन विभाग ने इसके लिए लगभग 2.32 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. इसमें एक करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. इससे पहले पर्यटन विभाग ने लखनऊ के अलीगंज स्थित पुराना हनुमान मंदिर परिवर्तन स्थल पर स्थित हनुमंत धाम मंदिर व बक्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवी मंदिर के लिए भी करोड़ रुपये का बजट सौंदर्यीकरण के लिए जारी कर चुका है. यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बुद्धेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. राजा बख्शी द्वारा स्थापित यह भगवान शिव का मंदिर है. मंदिर में साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. महाशिवरात्रि के पावन दिन भक्तों का बड़ा रेला उमड़ता है. बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम एक दिलचस्प किंवदंती जुड़ी हुई है. कहा जाता है कि भगवान राम ने सीता जी और लक्ष्मण के साथ वनवास के दौरान इस स्थान पर भगवान शिव की पूजा की थी.

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ से अयोध्या पहुंचे 13 करोड़ श्रद्धालु, सीएम योगी के परिवार ने किए रामलला के दर्शन - DEVOTEES IN AYODHYA

लखनऊ का यह लोकप्रिय स्थान शहर के सबसे शांतिपूर्ण स्थानों में से एक है. जनपद लखनऊ स्थित बुधेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ में प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शिवरात्रि, एकादशी के साथ-साथ श्रावण मास में पर्यटकों/श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लगी रहती है.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार इस मंदिर के पर्यटन विकास का निर्णय लिया है. मंदिर के प्राचीन गौरव को स्थापित करने के लिए इस स्वीकृत धनराशि से बाउण्ड्रीवाल, गेटों का निर्माण का कार्य, इण्टरलाकिंग, रिटेनिंग वाल, पाथवें रेलिंग, पत्थर लगाने का कार्य, प्रकाश व्यस्था, बेंच सहित कई और कार्य कराए जाएंगे. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए धार्मिक-आध्यात्मिक सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर निरंतर पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य विधुशेखर भारती ने किये बाबा गोरखनाथ का दर्शन, स्वागत में उमड़ा गोरखपुर - GORAKHNATH TEMPLE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.