UP Assembly Election 2022: बोले पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह, मैंने हमेशा लक्ष्य बनाकर किया काम - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) होने हैं. सभी पार्टियों के विधायक व पूर्व विधायक अपनी-अपनी पार्टियों की नीतियों और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. जनता को इन मुद्दों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. उनकी पार्टी सत्ता में आने पर जनता को क्या-क्या लाभ पहुंचाएगी और उनके विधायक बनने पर वह विधानसभा के क्या-क्या विकास कार्य कराएंगे. ऐसे ही एक शख्सियत से हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं. हापुड़ की सदर सीट से कांग्रेस से चार बार विधायक रह चुके गजराज सिंह से. गजराज सिंह 2017 में बीजेपी लहर में हापुड़ सदर सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती से हार गए थे. लेकिन इस बार पूरे दमखम के साथ वह जनता के बीच जाकर विकास के मुद्दों को उठा रहे हैं. जब ईटीवी भारत ने कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं हापुड़ सदर विधानसभा से चार बार विधायक रह चुका हूं. मैंने हमेशा लक्ष्य बनाकर काम किया है. पिछले 38 सालों से मैं जनता की सेवा कर रहा हूं. जब यहां पर डेवलपमेंट नहीं था. मैंने बिजली पानी सड़क और किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से देखते हुए इन क्षेत्रों में काफी विकास कराए. उन्होंने कहा कि जब मैं 1985 में पहली बार विधायक बना तो उस समय गांव की सड़कें पक्की नहीं थी. बिजली और पानी की समस्याएं थी. मैंने धीरे-धीरे सभी समस्याओं को दूर कराया.
Last Updated : Dec 17, 2021, 2:36 PM IST