चुनावी चौपाल: लखनऊ की उत्तरी विधानसभा सीट के लोगों का क्या है मूड, जानें - लखनऊ चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे हो चुके हैं. ऐसे में राज्य अब चुनाव की ओर बढ़ रहा है. पूरे राज्य में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं. सत्ता पक्ष जहां प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहा है. वहीं विपक्षी बीजेपी के चुनाव से पहले जारी किए गए घोषणा पत्र के पन्ने पलट कर उसे घेर रहे हैं. सरगर्मियों के बीच ईटीवी भारत की टीम 'चुनावी चौपाल' के जरिए जनता का मिजाज भांपने में लगी हुई है. हमारी टीम ने लखनऊ की उत्तरी विधानसभा सीट के वोटरों का मन टटोला. इस दौरान करीब चार लाख मतदाता वाली सीट के आम नागरिकों ने खुलकर अपना पक्ष रखा. सुनिए...