धर्म एवं जाति देखकर नहीं फैलता संक्रमण: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति - union minister sadhvi niranjan jyoti
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संक्रमण धर्म एवं जाति देखकर नहीं फैलता है. देश में कोरोना वायरस कंट्रोल में था, लेकिन जमातियों की वजह से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि नर्स, डॉक्टर और पुलिसकर्मी अपने परिवार की चिंता किए बगैर हमारी सेवा में लगे हैं. उनके साथ कोई दुर्व्यवहार होना चिंता की बात है. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने और लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की है.