अमरोहा में पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, मचा हड़कंप - 22 टायर वाला ट्रक गिरा नीचे
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के नेशनल हाईवे भानपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिया से नीचे 22 टायर वाला ट्रक नीचे गिर गया, जिसके बाद हाइवे पर भीषण जाम लग गया. दरअसल, नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसमें गजरौला के नेशनल हाईवे पर भानपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास चल रहे निर्माण के दौरान 22 टायर ट्रक पुलिया से नीचे गिर पड़ा. जिसके पास हाईवे पर भीषण जाम लग गया. हादसे के बीच गनीमत यह रही कि चालक और परिचालक को ज्यादा चोट नहीं आई.दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह धीरे-धीरे जाम खुलवाया और पुलिया से नीचे गिरे ट्रक को क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.