ETV भारत से बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- मेरी सियासी सुनामी में उड़ जाएंगे BJP के परखच्चे, समाजवादी पार्टी की बनेगी सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: यूपी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने के बाद पिछड़ों के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अन्य मंत्रियों और बाकी विधायकों के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ों दलितों का हक मारने का काम लगातार किया जा रहा था. मैंने कई बार कैबिनेट की बैठक में भी मुखरता से इसका विरोध किया, लेकिन बीजेपी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अब भाजपा का पाप का घड़ा भर चुका है. अब मेरे द्वारा लाए गए सियासी तूफान से भाजपा के परखच्चे उड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर हम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्री और विधायक हमारे साथ हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है और इस सरकार में पिछड़ों दलितों वंचितों को न्याय दिलाने का आश्वासन अखिलेश यादव ने दिया है.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश से मिले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, स्वामी प्रसाद संग भाजपा के एक दर्जन विधायक भी पहुंचे...