बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने काफिला रोक कर तोते को पिंजरे से कराया आजाद...देखें वीडियो - bjp mp maneka gandhi video
🎬 Watch Now: Feature Video
सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के पशु प्रेम के चलते पिंजरे में कैद तोते को आजादी मिली. इसके साथ ही मेनका गांधी ने तोतों को पिंजरे में कैद करके पालने वाले मिठाई दुकानदार को कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद मेनका गांधी की पहल पर ब्लॉक प्रमुख रामचंद्र समेत अन्य लोगों ने तोते को शुल्क देकर आजाद कराया. सांसद मेनका गांधी इस समय सुल्तानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को वह जिला मुख्यालय से कादीपुर की तरफ जा रही थी. इसी बीच गोसाईगंज बाजार के निकट उन्होंने मिठाई के दुकान पर पिंजरे में बंद दो तोतों को देखा. इसके बाद सांसद मेनका गांधी का अपना काफिला रुकवाकर दुकानदार को बुलाया और उसे जमकर फटकार लगाई. इसके बाद सांसद मेनका गांधी ने पिंजरे में बंद तोतों को आजाद कराया दिया. इस दौरान मेनका गांधी का पशु प्रेम देखने के लिए स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया.