...1945 में हुऐ दो धमाकों से आज भी डर जाता है जापान - लखनऊ समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: 73 साल पहले हुए दूसरे विश्वयुद्ध में अमेरिका ने जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिरा दिया था. अमेरिका की ओर से किए गए इस परमाणु हमले ने मानवता को खतरे का आभास करा दिया. इस हादसे में लाखों लोग मारे गए थे. इतना ही नहीं जो लोग जिंदा बचे वह भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार होने गए. यहां के लोगों की नस्लें आज भी इस समस्या से जूझ रही हैं.