उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा- तबलीगी जमात के कृत्य शर्मनाक - mathura latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के मथुरा में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरा मुल्क आज इकट्ठा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी लोग लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर तबलीगी जमात के लोग गुनाह पर गुनाह कर रहे हैं और कोरोना वायरस को पूरे देश में फैलाने का कार्य कर रहे हैं, जो बहुत शर्मनाक है. तबलीगी जमात का यह कृत्य आलोचना और क्षमा से परे है. यह एक ऐसा गुनाह है, जिसके खिलाफ इसकी सजा निश्चित रूप से इन लोगों को मिलेगी. कानून के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ हम लोग कानूनी कार्रवाई करेंगे. डॉक्टरों और पुलिसकार्मिकों पर या कोरोना के किसी भी योद्धा पर अगर कोई हमला करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत हम कठोर कार्रवाई करेंगे.