भारत-नेपाल सीमा पर हो रही तस्करी, वीडियो आया सामने - महराजगंज में भारत नेपाल सीमा पर तस्करी
🎬 Watch Now: Feature Video
महराजगंज (Maharajganj) में लगातार 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच ठूठीबारी क्षेत्र में चन्दन और झरही नदी खतरे के निशान पर बह रही है. सड़कों पर पानी भरने से कई गांव का सम्पर्क मार्ग टूट गया है. वहीं राजाबारी टडहवा में हो रहे बड़े पैमाने पर तस्करी का एक वीडियो सामने आया है. नेपाल के गोपालपुर से भारतीय सीमा क्षेत्र राजाबारी टडहवा में तस्करी के समान को झुंड बनाकर डंप किया जा रहा है. हाल ही में भारत-नेपाल सीमा से सटे जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के जमुई कला गांव में 686 करोड़ का अवैध नशीली दवाओं को बरामद किया किया गया था.