रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर, लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें - रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: ब्रज में भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर कुछ घंटे बाकी हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार लग रही हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव के साक्षी बनना चाहते हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंदिर का पूरा परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग बिरंगी लाइटों से विशेष सजावट की गई है. जिला प्रशासन ने इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.अपने नटखट कन्हैया का जन्म उत्सव बनाने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंच गए हैं. रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य होगा.जन्म उत्सव के दौरान मंदिर परिसर और पूरे ब्रज में भगवान के जन्म की खुशियां मनाते हुए शंख घड़ियाल झांज मंजीरा की धुन सुनाई देगी. रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव के दौरान दूध, दही, घी, शहद और जल से अभिषेक किया जाएगा. इस मौके पर मंदिर परिसर में महा आरती की जाएगी.दर्शन के लिए मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए रात्रि 1:30 तक खुले रहेंगे.