दबंगों की दहशत में अनुसूचित जाति के लोग, बूथ बदलवाने की रखी मांग - दबंगों की दहशत में अनुसूचित जाति के लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी है. इन सब के बीच छपरौली क्षेत्र के शेरपुर गांव में अनुसूचित जाति के लोगों ने बूथ बदलवाने की मांग की है. अनुसूचित जाति के लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें वोट नहीं देने दिया जाता है. मतदान स्थल के आसपास उच्च श्रेणी के लोगों के मकान बने हुए हैं. इन मकानों में रहने वाले लोग पंचायत चुनाव में दबंगई दिखाते हैं और अपने मकानों की छत से पथराव भी कर देते हैं. पीड़ित लोगों ने एडीएम को पत्र लिखकर भी गुहार लगाई है कि मतदान स्थल मंदिर को बना दिया जाए.