राष्ट्रगान के अपमान का वीडियो वायरल होने के बाद विरोध शुरू
🎬 Watch Now: Feature Video
बांदा जिले में इन दिनों राष्ट्रगान के अपमान का वायरल (National Anthem insulted in Banda) वीडियो का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. इस मामले को लेकर शनिवार से समाजसेवी अब अनशन पर बैठ गए हैं. इस मामले की निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. गौरतबल है कि 15 अगस्त के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया ने तेजी से वायरल हुआ था. इस पूरे मामले को लेकर समाजिक संगठन के लोग शहर के अशोक लाट पार्क में अनशन पर बैठ गए हैं. इनका कहना है कि शहर के नवाब टैंक ने राष्ट्रगान में अधिकारी व नेता सिर्फ 10 सेकेंड खड़े रहे और राष्ट्रगान का अपमान करते हुए वहां से चले गए.